सुप्रीम कोर्ट का आदेश भाजपा-अजित पवार गठबंधन पर तमाचा : सुरजेवाला
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भाजपा-अजित पवार गठबंधन के लिए करारा तमाचा करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोनों पर 'जनादेश को बंधक बनाने' का आरोप

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भाजपा-अजित पवार गठबंधन के लिए करारा तमाचा करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोनों पर 'जनादेश को बंधक बनाने' का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भाजपा-अजित पवार की अवैध सरकार को तमाचा है, जिन्होंने जनादेश को बंधक बना रखा था। 'फ्लोर टेस्ट' को टाल चोर दरवाजे से सत्ता हथियाने वालों की उल्टी गिनती शुरू हुई। संविधान दिवस पर असंवैधानिक ताकतों को शिकस्त मिली और सत्य की जीत हुई।"
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भाजपा-अजित पवार की नाजायज़ सरकार को तमाचा है, जिन्होंने ‘जनादेश’ को बंधक बना रखा था।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 26, 2019
‘फ़्लोर टेस्ट’ को टाल चोर दरवाज़े से सत्ता हथियाने वालों की उल्टी गिनती शुरू हुई।
सविंधान दिवस पर असविंधानिक ताक़तों को शिकस्त मिली और सत्य की जीत हुई। pic.twitter.com/t4YpwHpLFA
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक सदन में बहुमत साबित करने के लिए एक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया।
विपक्षी पार्टियों का पक्ष सुनने के बाद, न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एन. वी. रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ का मत था कि चूंकि विधायकों ने शपथ नहीं ली है, इसलिए 27 नवंबर को यथाशीघ्र फ्लोर टेस्ट कराया जाना चाहिए।
अदालत ने कहा कि एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाएगा और फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान द्वारा नहीं किया जाएगा और कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


