रायपुर सराफा चुनाव में मालू के खिलाफ सुरेश भंसाली ने नामांकन दाखिल किया
अंतिम दिन सभी पदों के लिए नामांकन जमा हुए

रायपुर। रायपुर सराफा एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया के तहत आज नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन बुधवार को शाम पांच बजे तक ? प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। इस दौरान काफी गहमा गहमी रही। अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन जमा किया है। इनमे वर्तमान अध्यक्ष हरख मालू भी शामिल है।। उनके खिलाफ चुनाव लडने सुरेश भंसाली ने नामांकन दाखिल किया है।इसी तरह सचिव के लिए कुल तीन दावेदार है।इस पद के लिए उत्तम गोलछा, निकेश बरडिया, दीपचंद कोटडिया नेनामांकन जमा किया है। निकेश बरडिया ने चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव ने कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा था। लेकिन वे हार गए।अब सराफा के चुनाव मेंदावेदारी कर रहे है।
कोषाध्यक्ष के लिए लिए लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमे अनिल दुग्गड व जितेंद्र कुमार गोलछा शामिल है।
उपाध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार हैं। इस पद के लिए लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी , इंद्रजीत सिंह सलूजा, हरीश चंद्र डागा व सुनील सोनी ने नामांकन जमा किया है।इसी तरह सह सचिव के लिए चार लोगों प्रिंस सोनी , दीपक जैन, दिलीप टाटिया, प्रवीण मालू दावेदार हैं। कल 7 जुलाई गुरुवार को दोपहर 3 बजे प्राप्त नाम निर्देशन पत्र की सूक्ष्म जांच के पश्चात सूची का प्रकाशन किया जावेगा।


