गुजरात : फीस नहीं देने पर केजी के छात्र को स्कूल में बनाया बंधक
सूरत ! गुजरात के सूरत शहर में एक निजी स्कूल की ओर से फीस नहीं देने पर जूनियर केजी के एक छात्र को कथित तौर पर कुछ समय तक बंधक बना कर रखे जाने के मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

सूरत ! गुजरात के सूरत शहर में एक निजी स्कूल की ओर से फीस नहीं देने पर जूनियर केजी के एक छात्र को कथित तौर पर कुछ समय तक बंधक बना कर रखे जाने के मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।
इस संबंध में स्कूल की महिला प्रधानाध्यापक और क्लास टीचर के खिलाफ उमरा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 114 तथा बच्चों के प्रति अपराध संबंधी ज्युवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कराया गया है।
यह उमरा के डुमास रोड स्थित पी आर खांटीवाला स्कूल के जूनियर केजी के एक छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल ने फीस नहीं जमा करने के कारण उसके बच्चे को घर नहीं भेजा और करीब ढाई घंटे तक बंधक बना कर रखा। बाद में उन्होंने पुलिस की मदद से उसे छुडाया। स्थानीय जिला शिक्षण अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
ज्ञातव्य है कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य सरकार की ओर से निजी स्कूलों की फीस संबंधी मनमानी पर रोक के लिए हाल में विधानसभा में पारित एक विधेयक को लेकर खासी उथलपुथल मची हुई है। इसमें सरकार ने अधिकतम फीस को तय कर दिया है। इससे अधिक लेने पर दंड का प्रावधान किया गया है।


