सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार को लगाई फटकार
कसौली मामले में हिमाचल सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने महिला अफसर की हत्या को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

हिमाचल। कसौली मामले में हिमाचल सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने महिला अफसर की हत्या को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, कि ये सोच नहीं चलेगी कि अवैध निर्माण करो बाद में कोर्ट में देखेंगे और अगर तोड़-फोड़ होगी तो गोली मार देंगे। इस मामले पर सरकार को जागना होगा और अपराधियों पर एक्शन लेना ही होगा।
हिमाचल के कसौली में महिला अधिकारी के साथ जो हुआ उसके बाद तो यही लगता है कि फर्ज की कीमत मौत से चुकानी पड़ती है। दरअसल कसौली जिले में एक महिला अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद होटल का अवैध निर्माण हटाने पहुंची थी, तभी होटल व्यवसायी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकला, अभी तक पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। ये घटना 1 मई की है, दो दिन होने को आए हैं, लेकिन पुलिस केवल तलाशी ही कर रही है , अब महिला अधिकारी ने तो अपने फर्ज के लिए अपनी जान तक गंवा दी, लेकिन सरकार अपना फर्ज पूरा कर आरोपी को सलाखों के पीछे नहीं डाल रही है। जब हिमाचल की सरकार नहीं जागेगी, तो न्यायपालिका को तो फटकार लगानी ही पड़ेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में नाराजगी जताते हुए बीजेपी सरकार को फटकारा है, कोर्ट ने पूछा कि अभियान के दौरान सरकारी अधिकारियों के साथ गया पुलिस दल उस समय क्या कर रहा था, क्यों नहीं आरोपी को अब तक पकड़ा गया।
कोर्ट ने कहा कि ये सोच नहीं चलेगी कि अवैध निर्माण करो बाद में कोर्ट में देखेंगे और अगर तोड़-फोड़ होगी तो गोली मार देंगे, इसका असर सीधे-सीधे भविष्य पर होगा। इस मामले पर सरकार को जागना होगा और अपराधियों पर एक्शन लेना ही होगा।


