Begin typing your search above and press return to search.
SSC पेपर लीक मामले में 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा याचिका पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराये जाने संबंधी याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई करेगा

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराये जाने संबंधी याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई करेगा।
Supreme Court to hear plea seeking investigation into alleged #SSC exam scam on 12th March.
— ANI (@ANI) March 5, 2018
शीर्ष अदालत ने इस संबंध में पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की एक जनहित याचिका की सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख मुकर्रर की।
शर्मा ने पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने की याचिका में मांग की है। गौरतलब है कि एसएससी ने गत 21 फरवरी को आयोजित परीक्षा में कथित पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का कल फैसला लिया है।
Next Story


