सुप्रीम कोर्ट ने किया भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में ममता सरकार से जवाब तलब
उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के तीन कार्यकर्ताओं की कथित हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने संबंधी याचिका पर केंद्र एवं राज्य सरकार से जवाब तलब

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के तीन कार्यकर्ताओं की कथित हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने संबंधी याचिका पर केंद्र एवं राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने आज गौरव भाटिया की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार एवं पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी करके चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
इससे पहले श्री भाटिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं-त्रिलोचन महतो, दुलाल कुमार और शक्तिपद सरकार-की हत्या का मामला अदालत के समक्ष रखा।
उन्होंने दलील दी कि कि राज्य पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इन तीन लोगों की हत्या हुई है, इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और परिवार के लोगों को धमकाया जा रहा है। इन परिस्थितियों में हत्याओं की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।
याचिकाकर्ता ने पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये सहायता राशि देने का निर्देश देने का खंडपीठ से अनुरोध किया। उन्होंने परिवार के लोगों के लिए सुरक्षा की भी मांग की। तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पिछले तीन-चार महीनों के भीतर हुई है।


