सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर जल्दी सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई संभव नहीं है
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर जल्दी सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई संभव नहीं है। इस मामले में दोनों पक्षकारों को और समय देने की जरुरत है।
कोर्ट ने सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका खारिज करते हुए कहा हुआ कि स्वामी इस मामले में पार्टी नहीं है, ऐसे में आपकी इस मांग का औचित्य नहीं है। पक्षकार वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि स्वामी कोई पार्टी नहीं हैं, मामले का फैसला सुप्रीम कोर्ट को ही करने दें। उन्होंने कहा कि किसी तीसरे व्यक्ति के कहने पर जल्द सुनवाई नहीं हो सकती। यह एक बड़ा फैसला है।
दूसरी तरफ, स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि वह जल्द ही दूसरा रास्ता अख्तियार करेंगे। उन्हों ने लिखा, ”जजों ने कहा कि उनके पास समय नहीं है और मामले को स्थगित कर दिया। दूसरे शब्दों में कहूं तो जो फैसला टालना चाहते थे, वे सफल हो गए। मैं जल्द दूसरा रास्ता निकालूंगा।” आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को कहा था कि राम मंदिर को लेकर सभी पक्ष कोर्ट के बाहर मामला सुलझा लें तो ठीक रहेगा।
The judges said they have no time and adjourned the matter. In other words those who wanted delay succeeded. I will try another route soon
— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 31, 2017
चीफ जस्टिस ने कहा था, “यह धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है इसलिए इसको कोर्ट के बाहर सुलझा लेना चाहिए। कोर्ट ने इसपर सभी पक्षों को आपस में बैठकर बातचीत करने के लिए कहा।


