सुप्रीम कोर्ट का आदेश : कमलनाथ सरकार को शुक्रवार को साबित करना होगा बहुमत
मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर उच्चतम न्यायालय ने बड़ा आदेश दिया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से कल बुलाया जाए

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर उच्चतम न्यायालय ने बड़ा आदेश दिया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से कल बुलाया जाए । अदालत ने कहा कि कमलनाथ सरकार कल शाम 5 बजे बहुमत हासिल करे । सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए ।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 16 बागी विधायक अगर आना चाहते हैं तो कर्नाटक डीजीपी और मध्य प्रदेश डीजीपी सुरक्षा मुहैया कराए ।
फ्लोर टेस्ट सदन में हाथ उठाकर होगा। यानी विधायक हाथ उठाकर अपना मत देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए 20 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्देश दिया है। इस प्रकार कमलनाथ सरकार को अब हर हाल में बहुमत साबित करना होगा। अगर कमलनाथ बहुमत साबित नहीं कर पाए तो सरकार गिर जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक कोरोनावायरस के खतरे की बात कहते हुए स्थगित कर दिया था।
इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।


