सज्जन की अपील पर 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराये जाने के खिलाफ पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की अपील पर 14 जनवरी को सुनवाई करेगा

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराये जाने के खिलाफ पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की अपील पर 14 जनवरी को सुनवाई करेगा।
दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सज्जन कुमार की अपील मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष 14 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
उच्च न्यायालय ने गत 17 दिसम्बर को सज्जन कुमार की अपील खारिज कर दी थी। उन्होंने बाद में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
इसके बाद 31 दिसंबर की दोपहर तक सज्जन कुमार को आत्मसमर्पण करना पड़ा था। सज्जन कुमार ने आत्मसमर्पण करने के लिए हालांकि कुछ और समय मांगा था, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी और अंतत: उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा था।


