Begin typing your search above and press return to search.
‘पद्मावत’ के दृश्य हटाने संबंधी याचिका की त्वरित सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
उच्चतम न्यायालय ने विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ के कुछ दृश्य हटाने के निर्देश देने संबंधी एक याचिका की त्वरित सुनवाई से आज इन्कार कर दिया।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ के कुछ दृश्य हटाने के निर्देश देने संबंधी एक याचिका की त्वरित सुनवाई से आज इन्कार कर दिया।
पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका की त्वरित सुनवाई का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया, लेकिन उसने इनका अनुरोध ठुकरा दिया। न्यायालय ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई आगामी सोमवार (29 जनवरी) को करेगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद कल यानी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन उसके पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है।
गुजरात के अहमदाबाद में कल देर शाम कई शॉपिंग मॉल को निशाना बनाते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की गई।
खास बात यह है कि हिंसा के डर से ही गुजरात के मल्टीप्लेक्स ने फिल्म को न दिखाने का ऐलान किया था, इसके बावजूद यहां तोड़फोड़ की गई।
Next Story


