कर्नाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द
सुप्रीम कोर्ट थोडी ही देर में कांग्रेस और जेडीएस के उस याचिका पर फैसला देगा जिसमें उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के फ़ैसले को चुनौती दी है

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट थोडी ही देर में कांग्रेस और जेडीएस के उस याचिका पर फैसला देगा जिसमें उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के फ़ैसले को चुनौती दी है। BJP के वकील मुकुल रोहतगी, राम जेठमलानी, शांति भूषण और पी चिदम्बर कोर्टरुम पहुंच चुके हैं।
येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला को विधायकों के नाम की लिस्ट सौंप कर सत्ता पर दावा तो ठोका था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उस लिस्ट की मांग की है। साथ ही येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों पर भी आज फैसला होगा।
बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम अदालत को मुख्यमंत्री का पत्र दिखाएंगे, इससे पता चलेगा कि हमारे पास समर्थन है। यह व्यापार का मुद्दा नहीं है, विधायकों को रिसॉर्ट्स में ले जाया गया है यह दूसरा तरीका है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास संख्याएं हैं, उन्होंने कहा, 'हां।'
We'll show CM's letter to Court, it shows he has support & support will be shown in the house. There is no issue of horse-trading, it is the other way, as MLAs have been taken to resorts: Mukul Rohatgi, BJP's lawyer, on being asked if they have numbers he said, 'yes.' #Karnataka pic.twitter.com/CIbtc1HXIe
— ANI (@ANI) May 18, 2018
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ तो दिला दी लेकिन वहां राजनीतिक अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है। जहां विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध- प्रदर्शन कर रही हैं वहीं येदियुरप्पा ने झटपट सरकार बनाकर जनता को लुभाने की भी कोशिशे शुरु कर दी है।
वहीं जेडीएस और कांग्रेस ने अपने विधायकों को भाजपा से बचाकर रिजॉर्ट में रखा हुआ है। कुमारस्वामी पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। अब इस तरह खरीद फरोख़्त की राजनीति ने कर्नाटक में भूचाल मचा रखा है और अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही आखिरी होगा।
Karnataka Congress MLAs arrive at #Hyderabad's Taj Krishna Hotel, Telangana Pradesh Congress Committee (TPCC) head Uttam Kumar Reddy also present. pic.twitter.com/BTSwh4qtmU
— ANI (@ANI) May 18, 2018


