अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट में जनवरी 2019 तक के लिए टली सुनवाई
राम जन्मभूमि-बाबरी जमीन विवाद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टल गई है

नई दिल्ली। राम जन्मभूमि-बाबरी जमीन विवाद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टल गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2019 तक के लिए सुनवाई टालते हुए कहा कि अयोध्या मामले पर तुरंत सुनवाई नहीं हो सकती। माना जा रहा है कि तारीख तय करने पर जनवरी 2019 में सुनवाई होगी।
यह फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली नई पीठ ने लिया है, जिसमें सीजेआई के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल और केएम जोसेफ भी शामिल हैं।
सुनवाई टलते ही सियासी घमासान भी तेज हो चुका है। अयोध्या मामले पर मंत्री विनय कटियार ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में सुप्रीम कोर्ट काम कर रहा है और कोर्ट ने कपिल सिब्बल की बात मान ली है।
आपको बता दें कि अयोध्या की राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई होनी थी ।


