सप्रे स्कूल का खिलाड़ी करेंगे टीम का प्रतिनिधित्व
रायपुर गॉस मेमोरियल मैदान में आज सुब्रतो मुखर्जी कप में रायपुर जिला का प्रतिनिधत्व करने के लिए आरंग विकासखंड
रायपुर। रायपुर गॉस मेमोरियल मैदान में आज सुब्रतो मुखर्जी कप में रायपुर जिला का प्रतिनिधत्व करने के लिए आरंग विकासखंड की देहली पब्लिक स्कूल से बालक 14 वर्ष की टीम 17 वर्ष बालक वर्ग में डी.ए.वी.मोनेट की टीमों ने भाग लिया। जबकि बालिका वर्ग में किसी भी विकासखंड से कोई भी टीम नहीं आई, तिल्दा एवं अभनपुर से किसी भी वर्ग में कोई भी टीम नहीं आई।
बालक 17 वर्ष में डी ए वी मोनेट एवं माधव राव सप्रे के मध्य खेला गया जिसमे दोनों ही टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मोनेट के खिलाड़ियों में अनुभव की कमी साफ़ देखी जा सकती थी लेकिन उनके जोश एवं आत्मविश्वास ने माधव राव सप्रे की साई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मंझे खिलाड़ियों के हौसले पस्त कर दिए एक समय ऐसा लग रहा था की मोनेट की टीम आसानी से बढ़त बना लेगी लेकिन भाग्य माधव राव सप्रे के खिलाड़ियों के साथ था, गोलकीपर पीपन ने शानदार बचाव कर मध्यांतर तक खेल गोल रहित बराबरी पर छूटा।
मध्यांतर के बाद सप्रे के खिलाड़ियों शानदार आक्रमण शैली दिखाई और अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए 35 मिनट में सोनू कुमार गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली, अभी टीम पहले गोल से उबर भी नहीं पाई थी, की 40 गज की दुरी से रोहित खलको के जोरदार शॉट से दूसरा गोल कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जो अंत तक बानी रही।
बालक 14 वर्ष का मुकाबला पूर्णत: एकतरफा रहा विवेकानद विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने 5-0 से जीत लिया, मध्यांतर के पूर्व तक दीपेश के दो, अर्जुन के 1 एवं 1 आत्मघाती गोल के साथ 4 -0 की बड़ी बढ़त बना ली मध्यांतर के बाद विवेकानद के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया युवराज ने अंतिम क्षणों ने अपना पहला एवं अपनी टीम के लिए पांचवा गोल कर दिया जो अंत तक कायम रहा। विजयी टीमें 8 जुलाई धमतरी में होने वाले जोन स्पर्धा में रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मैच के मुख्य निर्णायक अखिलेश दुबे, काशी क्षत्रिय,एवं गजभूषण तांडी थे, मैच कमिशनर गौतम राहा एवं सी एस बाघेल, टेबल रेफरी हीरा लाल टेन्डी, एवं श्रीमती यामिनी शुक्ला थी, विशाल कश्यप तकनिकी अधिकारी धरसींवा विकासखंड से उपस्थित थे।


