दलितों का दमन बीजेपी के डीएनए में: कांग्रेस
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि दलितों का दमन इस पार्टी के डीएनए में है और इन घटनाओं से उसका असली चेहरा सामने आ गया है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा की घटनाओं पर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि दलितों का दमन इस पार्टी के डीएनए में है और इन घटनाओं से उसका असली चेहरा सामने आ गया है ।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकारी संरक्षण मे दलितों का दमन हो रहा है । दलितों और गरीबों पर आये दिन अत्याचार,उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ और अधिकारों का उल्लंघन भाजपा सरकार का असली चाल ,चरित्र और चेहरा है । सहारनुपर की घटनाओं से भाजपा का मुखौटा उतर गया है और असली चेहरा सामने आ गया है ।
सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार के 60 दिनों में कानून -व्यवस्था से जुडीं 600 घटनाएं हो चुकी हैं । इनमें पिछडों ,दलितों ,महिलाआें ,युवाओं और सुरक्षा कर्मियाे तथा उनके परिवारों के साथ दिल दहला देने वाली घटनाएं शामिल हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनने वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि इसतरह की घटनाएं जनादेश का अपमान हैं ।
सहारनपुर में अप्रैल से शुरू हुई हिंसा की घटनाओं में अब तक दो लोगों की मौत को चुकी है तथा कई लोग घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर प्रवक्ता ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा ने माहौल को विषैला कर दिया था जिससे सचाई का सूर्य झूठ के बादलों में ढंक गया था लेकिन अब बादल छंट रहे हैं और सूर्य से फिर से चमकेगा ।


