वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास का स्थान नहीं
टोनही जैसा कुछ भी नहीं होता है यह केवल मानसिक विकृति है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसे टोनही समझ लेते हैं........
उत्कृष्ट कार्य के लिए मितानिनें सम्मानित
तखतपुर। टोनही जैसा कुछ भी नहीं होता है यह केवल मानसिक विकृति है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसे टोनही समझ लेते हैं, व्यक्ति को ऐसे मानसिक लक्षणों को समझना चाहिए और उपचार के लिए डॉक्टरों के पास जाना चाहिये। वर्तमान समय में हम सभी विज्ञान के युग के साथ जी रहे हैं, जिसमें अंधविश्वास का कोई स्थान नहीं है, यह बातें स्तुति फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. स्मिता सिंह ने कहा।
स्तुति फाउंडेशन की ओर से मितानीनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया, जिसमें संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, डॉ. स्मिता सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में मितानीनों को उनके स्वास्थ्य क्षेत्र में किये जा रहे बेहतरी और प्रयास के लिए सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुये संसदीय सचिव श्री क्षत्री ने कहा कि विधानसभा में लोगों के स्वास्थ्य के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है और इस कार्य में मितानीनों का विशेष योगदान है, क्योंकि लोगों से उनका सीधा संपर्क रहता है, हमें लोगों को अंधविश्वास से दूर रखना चाहिये, कार्यक्रम में मितानीनों की ओर से डॉ. स्मिता सिंह को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन दिलीप तोलानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक शशी कश्यप ने किया।
इस अवसर पर मारतंड सिंह राजपूत, डॉ. आशुतोष, डॉ. कुमुद सिंह, डॉ. अर्जुन शर्मा, डॉ. केवल देवांगन, अर्जुन शर्मा, निलेश सिंह, अमरेश सिंह, एसडीएम डी.आर. डाहिरे, तहसीलदार अमित सिन्हा, थाना प्रभारी एम.एल. शर्मा, विश्वनाथ यादव, निरंजन सिंह, अरविंद बैस, पेखन सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
तेलियापुरान में स्वास्थ्य परीक्षण
स्तुति फाउंडेशन की ओर से तेलियापुरान में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 500 व्यक्तिओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर संसदीय सचिव तोखन साहू भी उपस्थित थे ।


