पुलिस अधीक्षक ने ग्राहक बन कर 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने ढाबों पर शराब मिलने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए स्वयं ग्राहक बन कर सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने ढाबों पर शराब मिलने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए स्वयं ग्राहक बन कर सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ढाबों में शराब की अवैध बिक्री के मामले में पुलिस की सख्ती के बाद भी लगातार शिकायत मिलने पर सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने स्वतः ग्राहक बन कर ढाबों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जशपुर जिला मुख्यालस के पास एक ढाबे में अवैध शराब बिक्री देख कर पुलिस अधीक्षक ने होटल मालिक सहित सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
ठाकुर ने आज यूनीवार्ता को बताया कि मुख्य सड़क पर संचालित ढाबों में अवैध शराब की बिक्री की पुष्टि होने के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की है।
अवैध शराब बिक्री रोकथाम के लिए जिले में उड़ीसा और झारखंड राज्य की सीमा पर भी सघन अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। झारखंड सीमा तक सभी ढ़ाबों की जांच के लिए पुलिस की एक गश्ती टीम भी तैनात की गई है।


