सुनकी घाट पर नक्सली हमला;5 जवान शहीद, 6 गंभीर
जगदलपुर ! विशाखापट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर आंध्र-ओडिशा सीमा स्थित सुनकी घाट पर पुलिस वाहन को निशाना बनाते नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

जगदलपुर ! विशाखापट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर आंध्र-ओडिशा सीमा स्थित सुनकी घाट पर पुलिस वाहन को निशाना बनाते नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट की चपेट में आकर ओडिशा स्पेशल आर्म पुलिस के 5 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। कुल 30 पुलिसकर्मी वाहन में सवार थे । 5 शहीदों के अलावा 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनकी हालत नाज़ूक बताई जा रही है। घायलों को कोरापुट जिला अस्पताल में उपचार हेतु लाया जा रहा है। सुनकी घाट पर यातायात भी बाधित हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरापुट जिला मुख्यालय से ट्रक में सवार होकर करीब 30 जवान प्रशिक्षण लेने कटक के लिए बुधवार को निकले थे। शाम करीब साढ़े 5 से 6 बजे के बीच राष्ट्रीय राज मार्ग 26 पर स्थित सुंकी से करीब 3 किमी दूर मुख्य मार्ग पर नक्सलियों आईईडी विस्फोट कर दिया जिससे वाहन इसकी चपेट में आ गई । जिसमें सवार 5 जवानों की मौके पर मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु कोरापुट व विशाखापटनम भेजा ला रहा है। समाचार लिखे जाने तक मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।


