Top
Begin typing your search above and press return to search.

संडे ऑन साइकिल जागरूकता फैलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण : अभिनेत्री मधुरिमा तुली

भारतीय रेलवे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साप्ताहिक "संडे ऑन साइकिल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री मधुरिमा तुली, पर्वतारोही नरेंद्र कुमार और रेसलर अनिरुद्ध कुमार ने भी हिस्सा लिया

संडे ऑन साइकिल जागरूकता फैलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण : अभिनेत्री मधुरिमा तुली
X

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साप्ताहिक "संडे ऑन साइकिल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री मधुरिमा तुली, पर्वतारोही नरेंद्र कुमार और रेसलर अनिरुद्ध कुमार ने भी हिस्सा लिया।

अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे इस आंदोलन का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है। फिट इंडिया मूवमेंट और संडे ऑन साइकिल जागरूकता फैलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण पहल हैं। खेल हमारी मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए आवश्यक हैं। लोगों के उत्‍साह को देखने के बाद मुझमें भी ऊर्जा पैदा हो गई है। सबने एक स्‍वर में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। सरकार की यह पहल बहुत ही अच्‍छी रही है। हमें वर्कआउट करने का समय नहीं मिलता है। मेरी लोगों से अपील है कि हफ्ते में एक दिन अपने और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए समय जरूर दें। काम चलता रहेगा, लेकिन कमाने के लिए भी शरीर के स्‍वस्‍थ रहने की जरूरत है। भगवान ने जिंदगी दी है तो इसका आनंद लेना चाहिए और इसके लिए स्‍वस्‍थ रहना बहुत जरूरी है।"

#

पर्वतारोही नरेंद्र कुमार कहते हैं, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट आज आस-पास के क्षेत्र में सक्रिय रूप से चल रहा है। आप देख सकते हैं कि कितने सारे लोग और युवा इसमें शामिल हुए हैं। इस आयोजन से समाज को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूकता का संदेश जाएगा।"

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद रेलवे ने एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने साबरमती रेलवे कॉलोनी से क्रिकेट मैदान तक साइकिल चलाई और फिटनेस और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। एडीआरएम लोकेश कुमार ने कहा, "फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसका संदेश लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना और 'स्वास्थ्य ही धन है' के विचार को सभी तक पहुंचाना है।"

एक प्रतिभागी ने कहा, "फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल हमारे प्रधानमंत्री और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा शुरू किया गया एक आंदोलन है। पूरे भारत में हर रविवार को किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस बार का आयोजन रेलवे विभाग की तरफ से किया जा रहा है। जीवन में स्‍वास्‍थ्‍य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए साइकिलिंग जरूरी है।"

#

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट का उद्घाटन किया था। यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन और दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it