सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में बढ़ सकती है शशि थरूर की मुश्किलें
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में 4 साल बाद पटियाला हाउस कोर्ट में 3000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में 4 साल बाद पटियाला हाउस कोर्ट में 3000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है।
इस मामले में आईपीसी की धारा 306 और 498A के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है और पुलिस ने शशि थरूर को आरोपी माना है।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यूपीए सरकार और भ्रष्ट पुलिस ने सभी गवाहों और दस्तावेजों को नष्ट कर दिया था। वर्तमान साक्ष्य के आधार पर यह किया जा सकता है। ट्रायल के दौरान अधिक जानकारी आएगी। शशि थरूर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच एसआईटी से कराने की बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि ये जनहित याचिका नहीं राजनीति हित की याचिका का उदाहरण है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले हत्या का केस भी दर्ज किया था और अब कोर्ट इस मामले में 24 मई को संज्ञान लेगी।


