पीएनबी घोटाला मामले में चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा गया समन
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में एक धोखाधड़ी रोधी एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा है

मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में एक धोखाधड़ी रोधी एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कोचर और शर्मा मंगलवार दोपहर को मुंबई में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के समक्ष पेश होंगी।
Serious Fraud Investigation Office (SFIO) had issued letters to some banks asking to explain about the working capital facility given to #Gitanjali group: Sources
— ANI (@ANI) March 6, 2018
सूत्रों ने बताया कि दोनों शीर्ष बैंक अधिकारियों को गीतांजलि समूह को कर्ज दिए जाने को लेकर समन भेजा गया है और उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल आईसीआईसीआई बैंक ने गीतांजलि जेम्स के चोकसी को 1,000 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक ने 700 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।
अन्य सूत्रों के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
नीरव मोदी और चोकसी पर पीएनबी बैंक के साथ 12,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। दोनों देश छोड़कर फरार हो चुके हैं।


