समर फिएस्टा में बच्चों की मस्ती के साथ खेल गतिविधियां शुरू
विश्वभारती पब्लिक स्कूल में समर कैंप (समर फिएस्टा) का आयोजन किया गया है, जो दो सप्ताह तक चलेगा

ग्रेटर नोएडा। विश्वभारती पब्लिक स्कूल में समर कैंप (समर फिएस्टा) का आयोजन किया गया है, जो दो सप्ताह तक चलेगा। कैंप का शुभारंभ दीपप्रज्जवल के साथ हुआ। विश्व भारती के बच्चों के साथ-साथ अन्य 20 स्कूलों के बच्चे भी समर कैंप में भाग ले रहें हैं। जिसमें वे सभी खेलकूद, नृत्य-संगीत और ज्ञानवर्धक जानकारी अर्जित करेंगे।
बच्चों को इस गर्मी में ठंडक का एहसास हो इसके लिए विद्यालय में वाटर प्ले और रेन डांस का आयोजन किया जाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्या भावना कुलश्रेष्ठ ने बताया कि समर फिएस्टा का आयोजन ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ-साथ बच्चों को मौज-मस्ती का भी पूरा अवसर उपलब्ध कराना है। बच्चों ने समर फिएस्टा को पसंद किया।
समर फिएस्टा की सभी गतिविधियां जैसे-कराटे, स्केटिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कला एवं शिल्प कला, नृत्य, संगीत, टेबल टेनिस इत्यादि बच्चों की रूचियों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है। विश्व भारती इस तरह के आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। बच्चे बहुत उत्साहित हैं कि विद्यालय उन्हें इस तरह के मनोरंजक खेलों में भाग लेने का अवसर दे रहा है।


