कांग्रेस के सदस्यों को सुमित्रा महाजन ने लगाई फटकार
किसानों के मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के सदस्यों काे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज फटकार लगायी
नयी दिल्ली। किसानों के मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के सदस्यों काे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज फटकार लगायी। प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर किसानों के मुद्दे पर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि वह कांग्रेस के सदस्यों से निवेदन करना चाहते हैं कि परसों सदन में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई है जिसमें जवाब के समय कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपेन्द्र हुड्डा के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। कुमार ने कहा कि कांग्रेस को अगर किसानों की इतनी चिंता है तो उन्हें चर्चा के दौरान मौजूद रहना चाहिये था।
कांग्रेस झूठी हमदर्दी ना दिखाये और घड़ियाली आंसू ना बहाये। लेकिन कांग्रेस के सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वे ‘किसान विरोधी सरकार हाय हाय’, ‘किसान का कर्ज़ माफ करो’, ‘एमएसपी का क्या हुआ’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ नारे लगाते रहे। पर आज कांग्रेस के साथ अन्य किसी दल के सदस्य नहीं थे।
प्रश्नकाल के दौरान काफी देर तक नारेबाज़ी बंद नहीं हुई तो अध्यक्ष ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि जब सदन में चर्चा होती है तो मौजूद नहीं रहेंगे। लेकिन उन्होंने बार बार कहा है कि वह दोबारा भी चर्चा कराने को तैयार हैं।
वह स्वयं भी सदन के बाहर भी विशेषज्ञों को बुलाकर किसानों की समस्या पर चर्चा करा रहीं हैं ताकि इस समस्या का पूरी तरह से समाधान हो सके लेकिन वे जो कर रहे हैं, वह समस्या के निदान का सही तरीका नहीं हैं। लोकसभा अध्यक्ष की फटकार का कांग्रेस के सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ अौर वे नारेबाजी करते रहे।


