सुमित गुर्जर के परिजन जिलाधिकारी से की मुलाकात
कलेक्ट्रेट में सोमवार सुमित गुर्जर के परिजन व ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी

ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट में सोमवार सुमित गुर्जर के परिजन व ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।
परिजन व ग्रामीण गाड़ियों में सवार होकर बागपत से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। बता दे कि पुलिस ने 3 अक्टूबर को मुठभेड़ के दौरान बदमाश सुमित गुर्जर को पुलिस ने मार गिराया था। परिजन ने जिलाधिकारी से मिलकर पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था।
जिसके लिए उच्च अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी। जिलाधिकारी ने परिजनों को जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिलवाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को सुमित गुर्जर को कासना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
सुमित गुर्जर पर आरोप था कि उसने इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर में 20 सितम्बर की रात को एक शराब कंपनी के तीन कर्मचारियों को लूट के दौरान गोली मार दी थी। कासना कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जिलों में दबिश दी थी और पुलिस ने सेक्टर चाई फोर में 3 अक्टूबर को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।
सुमित गुर्जर की मौत पर परिजनों ने सवाल उठाए थे कि उसको पुलिस ने 30 सितम्बर को बागपत से पकड़ा था और उसे नलगढा गांव में एक फार्महाउस में ले जाकर पीट पीटकर मार डाला गया।


