Begin typing your search above and press return to search.
सुकमा : प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान घायल
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगायेे गये प्रेशर बम की चपेट में आने से केन्द्रीय सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हो गये

सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगायेे गये प्रेशर बम की चपेट में आने से केन्द्रीय सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हो गये। घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सेकेण्ड बटालियन के जवान आज सुबह मिसमा कैम्प से गश्त करते हुये बगड़ैगुड़ा की ओर गये थे। वहां से वापसी में ग्राम परियापारा की पगडंडी पर रास्ते में नक्सलियों ने प्रेशर बम लगाया था।
इस पर अचानक पैर पड़ने से दो जवान घायल हो गये। उन्होंने बताया कि प्रधान आरक्षक कमलजीत त्यागी और आरक्षक मिथुन कुमार वर्मा को मामूली चोटे आयीं हैं।इलाके में गश्त तेज कर दी गयी है।
Next Story


