सुखराम की कांग्रेस वापसी को भाजपा पर कोई असर नहीं : जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी का मंडी लोकसभा सीट पर कोई असर नहीं पड़ेगा

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी का मंडी लोकसभा सीट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने आज यहां कहा कि श्री सुखराम ने कांग्रेस में फिर शामिल होकर अपना तथा अपने परिवार का मजाक उड़वाया है। मंडी सीट से भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी ।
श्री ठाकुर ने हमीरपुर सीट पर प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि अनुराग ठाकुर इस सीट से इस बार भी काफी अंतर से जीतेंंगे । कांग्रेस ने तो यहां से अपना उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया है । कांग्रेेस को कोई प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा । कोई भी यहां से लड़ने को तैयार नहीं है ।
उन्होंने लोगों विशेषकर महिलाओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केन्द्रों पर पहुंचें और पार्टी प्रत्याशी को जितायें । यही वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा सत्ता तक पहुंचायेगा । भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो देश के हितों की रक्षा कर सकती है ।


