गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दो फिल्मों के हटाने के विरोध में सुजोय घोष का इस्तीफा
जाने माने फिल्म निर्माता सुजोय घोष ने गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखायी जानी दो फिल्माें को हटाये जाने के विरोध में जूरी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है

नयी दिल्ली। जाने माने फिल्म निर्माता सुजोय घोष ने गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखायी जानी दो फिल्माें को हटाये जाने के विरोध में जूरी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है ।
सूत्राें ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जूरी ने इन फिल्मों ‘सेक्सी दुर्गा ’ और ‘न्यूड ’ का चयन किया था लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईएफएफआई में दिखायी जानी वाली फिल्मों की जो सूची जारी उनमें इन दोनों फिल्मों के नाम नहीं थे । मंत्रालय की ओर से नौ नवंबर को जिन फिल्मों की सूची जारी की थी वे 20 से 28 नवंबर के दौरान गोवा में आयोजित आईएफएफआई में दिखायी जाएंगी।
इस सूची में सनाल ससिधरण की मलयाली फिल्म ‘सेक्सी दुर्गा ’ और रवि जाधव की मराठी फिल्म ‘न्यूड’ के नाम नहीं थे । जूरी ने ‘न्यूड’ को आेपनिंग फिल्म के लिए चयन किया था । सुजोय ने इसे सशक्त नारीवादी फिल्म बताया था । उन्होंने ‘सेक्सी दुर्गा ’ की भी तारीफ करते हुए कहा था कि इसमें महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश है ।
जूरी के सदस्यों ने इस बात का विरोध किया था कि मंत्रालय ने उनसे सलाह -मशविरा किये बगैर इन फिल्मों के नाम हटा दिये । जूरी की एक अन्य सदस्य अपूर्वा असरानी ने ट्विटर पर अपना विरोध दर्ज करते हुए लिखा ,‘ सेक्सी दुर्गा और न्यूड समकालीन सिनेमा की सर्वोत्तम फिल्मों में से एक हैं । दोनों ही फिल्माें में देश में मौजूदा समय में महिलाओं की स्थिति का सशक्त चित्रण किया गया है ।


