ललितपुर में शराब के नशे में आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गुरूवार को एक पल्लेदार ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गुरूवार को एक पल्लेदार ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी दयाराम (45) शराब के नशे में घर आया और साथ मे वह शराब का पउआ भी लाया था। उसने पत्नी अंगूरी देवी से कहा कि वह साहूकार के घर रखी करधोनी उठाकर लाया हैं और उसके पैसे दे आया हैं।
पत्नी के अनुसार वह घर के बाहर बैठ गई,जब वह कुछ देर बाद घर के अंदर गई तो उसने देखा कि उसकी साड़ी से पति फांसी के फंदे पर लटका था। पड़ोसियों के सहयोग से उसे नीचे उतारा और और एक निजी चिकित्सक को घर बुलाया,लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था और शराब की दुकानें खुलते ही उसके पति ने जमकर शराब पी ओर शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।


