Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान: कचहरी में आत्मघाती विस्फोट, 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी चारसद्दा शहर में आज एक आत्मघाती हमलावर ने एक कचहरी में खुद को विस्फाेटकों से उड़ा दिया जिसमें कम से कम चार लोगों के मरने की खबर है।
पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी चारसद्दा शहर में आज एक आत्मघाती हमलावर ने एक कचहरी में खुद को विस्फाेटकों से उड़ा दिया जिसमें कम से कम चार लोगों के मरने की खबर है। जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इस आत्मघाती हमले कम से कम चार लोग मारे गये हैं ।
एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाहबाज ने बताया कि जिस समय यह विस्फोट हुआ उस दौरान वह कचहरी परिसर में ही था और विस्फोट के बाद चारों तरफ घायल लोग और लाशें थी।
जिला पुलिस प्रमुख सोहेल खालिद ने बताया कि इस घटना को कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया अौर दूसरा कचहरी के मुख्य दरवाजे पर था जिसने गोलीबारी की। पाकिस्तानी तालिबान के जमात उर एहरार ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
Next Story


