आर्थिक तंगी के चलते मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या का प्रयास
आर्थिक तंगी से परेशान दुर्ग में रहने वाले पति . पत्नी ने दोपहर को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करने के पहुंचे थे

रायपुर। आर्थिक तंगी से परेशान दुर्ग में रहने वाले पति . पत्नी ने दोपहर को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करने के पहुंचे थे इस बीच पुलिस की नजर उन दोनों पर पड़ गई और आत्महत्या करे से रोक लिया और सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा दंपत्ति से मिला और रोजगार का आवश्वासन दिया। आश्वासन से संतुष्ट होकर दंपत्ति अपने घर के लिए रवाना हो गए।
शनिवार की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास के बाहर दुर्ग के रहने वाले शशिकांत अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या करने के नियत से गेट के ऊपर चढऩे लगाए इस बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान की नजर उस पर पड़ी और दोनों को वहां से उतारकर सिविल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सिविल लाइंस पुलिस दोनों को थाने लेकर आई जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि दुर्ग आईटीआई में मैं लेक्चर था हाल ही में नौकरी चली गई जिसकी वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया था और आर्थिक तंगी के कारण परेशान हो गया था इसलिए वह आत्महत्या करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री निवास आया था।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा शशिकांत से मिलने थाने पहुंचे और उसकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली इस दौरान उन्होंने युवक को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया और पुलिस को कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे रिहा करने लिए कहा। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही दंपत्ति अपने घर के लिए रवाना हो गए।


