Begin typing your search above and press return to search.
अफगानिस्तान के काबुल में आत्मघाती हमला, 7 की मौत
अफगानिस्तान में पश्चिमी काबुल में शुक्रवार को आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए

काबुल। अफगानिस्तान में पश्चिमी काबुल में शुक्रवार को आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। जिस समय हमला हुआ, वहां हजारों की संख्या में शिया हजारा समुदाय के लोग इकट्ठा थे।
आतंरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने टोलो न्यूज को बताया कि विस्फोट पुलिस डिस्ट्रिक्ट-6 में मोसल्ला-ए-मजार के पास हुआ।
अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मजरोह ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
'इस्लामिक यूनिटी पार्टी ऑफ अफगानिस्तान' के पूर्व नेता अब्दुल अली माजरी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित सभा में यह विस्फोट हुआ। सभा में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल थे। हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।
Next Story


