खूनी ट्रक ने ली बच्चे की जान,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सुहेला ! सुहेला भाटापारा मार्ग पर यहां से लगभग 8 किमी. दूर सुबह साढ़े छै बजे जरौद गांव के ठीक पहले बारह चक्के वाली सीमेंट से लदी ट्रक ने 13 साल के समीर जांगड़े को कुचल दिया, जिससे तत्काल बालक की मौत

सुहेला ! सुहेला भाटापारा मार्ग पर यहां से लगभग 8 किमी. दूर सुबह साढ़े छै बजे जरौद गांव के ठीक पहले बारह चक्के वाली सीमेंट से लदी ट्रक ने 13 साल के समीर जांगड़े को कुचल दिया, जिससे तत्काल बालक की मौत हो गयी । घटना के बाद कु्रध ग्रामीणो ने ट्रक क्रमांक सी.जी 04 जे.डी. 0799 के चालक योंगेंद्र राम के साथ मारपीट किया मार्ग के दोनो ओर पर पत्थर लगाकर चक्का जाम कर दिया तथा प्रशासन से मौजे के रुप मे बड़ी राशि की मांग करते हुए पहले बच्चे के पिता के आने के बाद फिर ट्रक मालिक के आने के बाद ही शव उठाने देने पर अड़े थे परंतु मौके पहुंचे सुहेला नायब तहसीलदार ए.के जनबंधु , एडीशनल एस.पी. वेदव्रत सिरमौर , एस.डी.ओ.पी जे.पी.एन. सिंह सहित भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने भीड़ को समझााने का प्रयास किया । आरोपी चालक को थाना भेजवाया वहीं खडे वाहनो को परिवर्तित मार्ग एवं छोटे वाहनो को उसी मार्ग से चलाते हुए जाम को असफल किया हालांकि साढ़े पांच घंटे के लम्बे अंतराल के बाद मृतक के परिजनो ने शासन द्वारा देय अनुग्रह राशि को लेना स्वीकार किया जिसे नायब तहसीलदार सुहेला ने मृतक के बड़े पिताजी को दिया और तब तक आवागमन सुचारु रुप से प्रारंभ हो सका ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक पत्थर खान बिलहा का निवासी है जो विवाह कार्यक्रम मे जरौद आया था और सुबह 1 अन्य बच्चे के साथ साईकिल मे डिब्बा रखकर शौच के लिए जा रहा था कि गांव के बाहर गौरथान के पास हादसा हो गया ट्रक पोद्दार ट्रांसपोर्ट रायपुर का बताया जा रहा है जिसका मालिक का नाम कमल कुमार पोद्दार है भाटापारा ग्रामीण टी.आई. रामअवतार धु्रव ने आरोपी चालक के खिलाफ 304 ए. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लेने की बात कही है।
घटना के लगभग 4 घंटे बाद गांव से घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता के फूट फूट कर रोने से रोस पूर्ण माहौल कुछ और देर के लिए गर्म गमगीन हो गया गौरतलब है कि बालक सुहेला थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र जोगी के यहां आया था वहीं मृतक का नाना मूर्तिलाल जांगड़े भी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी है ।
घटना स्थल पर उपस्थित उपसरपंच बिरेंद्र कुर्रे भाजपा युवा मोर्चा के विक्रम जोगी समिति अध्यक्ष पंचराम कुर्रे , लक्ष्मीनारायण टंडन , परमात्मा बघेल , बलीराम धु्रव , नानू यदु , सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानसिंह पाल सहित लोगो ने प्रशासन को मांमला सुलझाने मे सहयोग प्रदान करते हुए गांव की इस छोटे से उस छोर पर गतिअवरोधक बनाने की मंाग की।
इस बीच आक्रोशित भीड़ मे शामिल लोगो ने प्रशासन की समझाईस की अव्हेलना करते हुए छक्के छूड़ा दिए और कभी दो लाख मुआवजा , कभी ट्रक मालिक को घटना स्थल पर लाने की मंाग करते रहे और साढ़े पांच घण्टे बा दजीध से पीछे हटे। गौरतलब है कि बिते महिनो मे खोखली के ठीक पहले सुहेला के अशोक निषाद एवं डिग्गी सरपंच प्रति के चाचा जगत जोगी की सडक़ दुर्घटनाओ मे हुई मौत के बाद उन्हे कोई मुआवजा नही मिलने और घटनाओ पर नियंत्रण नहीं होने से आक्रोशित थे आवाजाही प्रारंभ होने के बाद नायब तहसीलदार एन.के.जनबंधु ने कहा कि शासन द्वारा देय अनुग्रह राशि परिजनो को दिया गया । चक्का जाम की स्थिति नहीं बल्कि परिवर्तित मार्ग से वाहनो को भेजा गया वहीं भीड़ मे शामिल अनावश्यक लोगो को योजना बनाकर हटाया गया।


