योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक हितेष चन्द्र अवस्थी के भी पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी ।
इनके साथ लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी संक्रमित हैं। जब लखनऊ की स्थिति सबसे खराब तो तब जिलाधिकारी का संक्रमित होना और अधिक भयभीत करने वाला पल हो गया है।
योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना एवं चीनी मंत्री सुरेश राणा की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शामली के थाना भवन से लगातार दूसरी बार विधायक सुरेश राणा ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच करवाई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर अनुरोध किया कि संपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी जांच करवा लें। इनके साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार भी कोविड पॉजिटिव हैं।


