डॉ तरुण सीम और निजी कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अनियमितताअों के आरोपों में दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ़ तरुण सीम और निजी कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अनियमितताअों के आरोपों में दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ तरुण सीम और निजी कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने के आरोप में डॉ़ सीम और सुरक्षा एजेंसियों एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डॉ़ सीम पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के आपातकालीन सेवा क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती के मामले में सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है।
डाॅ़ सीम और निजी कंपनियों के दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थिति विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई छापा मार रही है। विस्तृत ब्योरा का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक योजना डॉ़ सीम की सोच की उपज है।


