Top
Begin typing your search above and press return to search.

24 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर निबंधन विभाग के अधिकारियों ने नोएडा, ग्रेटर नेाएडा में 24 बिल्डरों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करा दिया गया है

24 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर निबंधन विभाग के अधिकारियों ने नोएडा, ग्रेटर नेाएडा में 24 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

जिसमें बिल्डरों पर बिना रजिस्ट्री कराए ही 15000 खरीदारों को पजेशन देने का आरोप है। इससे प्रदेश सरकार का अनुमानित करीब एक हजार करोड़ राजस्व हानि पहुंचाने की बात कही गई है। निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ऐसे तमाम बिल्डर है, जिन्होंने प्राधिकरण से कंप्लीशनसार्टिफिकेट लिया है, उसके बाद खरीदारों को पजेशन दे दिया, लेकिन उन्होंने फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री विभाग में नहीं कराई है।

इस मामले पर कई बार बिल्डरों को नोटिस दिया जा चुका है। बार बार नोटिस जारी करने के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई तो 30 जनवरी को प्रदेश के राजस्व नुकसान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें जिला निबंधन एवनिबंधन विभाग के अधिकारियो के साथ बिल्डरों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया था, लेकिन बिल्डरों की ओर से राजस्व जमा कराने को लेकर किसी भी प्रकार की गंभीरता नहींअपनाई गई।

लिहाजा जिलाधिकारी के निर्देश पर उप निबंधन अधिकारी ने शुक्रवार को बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत दे दी। समाचार लिखे जाने तक सेक्टर-24 थाने में 10 बिल्डरों और ग्रेटर नोएडा में नौ बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। सिर्फ नोएडा के रजिस्टार द्वितीय के छुट्टी पर होने की वजह से पांच बिल्डरों की शिकायत सेक्टर-24 थाने नहीं पहुंची थी, जिसे सोमवार को थाने पर पहुंचाने की बात अधिकारियों ने कही है।

इन बिल्डरों के पर मुकदमा दर्ज में नाम शामिल

बिल्डर स्थान

  • लाजिक्स ब्लोसमग्रीन सेक्टर-14
  • सन वर्ल्ड वनालिका सेक्टर-107
  • एसोटेक सेलिसटर सेक्टर-44
  • विक्ट्री कास रोड सेक्टर-143
  • आम्रपाली प्लेटनियम सेक्टर-119
  • आम्रपाली जोडियक प्रा.लि. सेक्टर-120
  • आम्रपाली सफायर सेक्टर-120
  • डिवाइन इंडिया प्रा.लि. सेक्टर-108
  • एसोटेक इंफ्रा प्रा.लि. सेक्टर-78
  • एआईएमएसजीऐंजल्स प्रा.लि. सेक्टर-75
  • पेन रियल्टर्स प्रा.लि. सेक्टर-70
  • आम्रपाली प्रिंसपलेएस्टेट प्रा.लि. सेक्टर-76
  • आम्रपाली प्रिंसपलेएस्टेट प्रा.लि. सेक्टर-76
  • एजीसी अजनाराहोम्स सेक्टर-121
  • स्क्वायर गार्डेनियाएम्स ग्लोरी सेक्टर-46
  • एवीजे हाइटस जीटा वन ग्रेनो
  • सीसीएसई सहकारी आवास
  • समिति वृंदासिटी फाई 4 ग्रेनो सीनियर
  • सिटीजनहोम्स काम्प्लेक्सवेलफेयर सोसायटी सेक्टर-4 ग्रेनो
  • यूनिटेक होराइजन सेक्टर-पाइ 2 ग्रेटर नोएडा
  • यूनिटेक कासकेडस सेकटर पाइ 2 ग्रेटर नोएडा
  • महालक्ष्मी ग्रीनमेनषन सेक्टर.साइटसी
  • यूपीएसआईडीसी
  • टिस्को एप्लाइसहाउसिंग एंड सेक्टर.वीटा टू
  • वेलफेयर सोसायटी ग्रेटर नोएडा
  • आम्रपाली लेजर वैली सेक्टर वन


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it