सूडान : सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 60 हुई
सूडान की राजधानी खार्तूम में सुरक्षा बलों द्वारा लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के खिलाफ दो दिनों में की गई कार्रवाई में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई

खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम में सुरक्षा बलों द्वारा लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के खिलाफ दो दिनों में की गई कार्रवाई में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर्स (सीसीएसडी) ने आज यह जानकारी दी।
खार्तूम में सेना मुख्यालय के बाहर सप्ताह भर लंबे धरना-प्रदर्शन के दौरान सोमवार की कार्रवाई के बाद इससे पहले सीसीएसडी द्वारा दी गई संख्या में 40 मृत थे।
वीडियो में धुआं और दहशत के दृश्य दिखाई दे रहे थे क्योंकि सेना ने खार्तूम में विपक्षी धरने को तोड़ने की कोशिश की थी।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) नागरिक अगुवाई वाली अंतरिम संस्था के लिए मार्ग प्रशस्त करे। सेना द्वारा लंबे समय से राष्ट्रपति रहे उमर अल-बशीर के अप्रैल में बेदखल किए जाने के बाद टीएमसी का देश में शासन है।
कमेटी ने कहा कि वह (सैन्य) परिषद की मिलिशिया को.. नरसंहार के लिए जिम्मेदार मानती है।
सीसीएसडी के अनुसार, बहुत से घायल लोग गंभीर स्थिति में है। सीसीएसडी प्रदर्शनकारियों की करीबी है।


