अशोक तंवर की ऐसी हालत, बिना मांगें देंगे इस्तीफा :खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर से हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने के मामले में इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं

हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर से हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने के मामले में इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं क्योंकि उनकी जो हालत हो गयी है उसे देखते हुये वो खुद इस्तीफा दे देंगे ।
खट्टर ने कहा कि तंवर ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने को लेकर दावा किया था कि यदि एयरपोर्ट शुरू हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। अब जैसे ही कल से हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं उसके बाद से लोगों ने अशोक तंवर से इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया है । खट्टर ने कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि तंवर से इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं है, उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वे खुद ही इस्तीफा देने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हांसी में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को पांच साल की उपलब्धियां गिनवाते हुए प्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता मेरा परिवार है जिसकी भलाई के लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं। जनता ने जिन उम्मीदों व विश्वास के साथ पांच साल पहले हमें सत्ता सौंपी थी, हमने उन सभी आशाओं को पूरा करने की ईमानदार कोशिश की। आज हम फिर अगले पांच साल के लिए जनता का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं।
उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप अगले पांच साल के लिए हमारा लाइसेंस रिन्यू करेंगे तो लोगों ने जोश और उत्साह के साथ हाथ उठाकर और जयघोष के साथ उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हांसी-रोहतक के बीच नए रेलवे ट्रैक का निर्माण करवाया जा रहा है। यह हरियाणा का पहला फास्ट रेलवे ट्रैक बनेगा जिससे हिसार से दिल्ली का सफर केवल डेढ़ घंटे में पूरा होगा। हिसार में पिछले साल 15 अगस्त को एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था और अब कल से यहां हवाई उड़ानें भी शुरू कर दी गई हैं। एयरपोर्ट शुरू होने से हिसार ही नहीं, आसपास के कई जिलों के विकास को नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत 1.80 लाख रुपये आमदनी वाले सभी परिवारों के बैंक खातों में हर साल 6 हजार रुपये भिजवाए जाएंगे। इस राशि से विभिन्न प्रकार की बीमा, पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं के लिए संबंधित परिवारों के प्रीमियम की अदायगी की जाएगी ताकि प्रीमियम न भरने के कारण वे परिवार योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने दो दिन पहले किसानों के ऋणों पर ब्याज व जुर्माना माफी करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को पांच हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। प्रदेश के प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इसमें परिवार के छोटे से बड़े, प्रत्येक सदस्य का पूरा विवरण होगा। इसका फायदा यह होगा कि व्यक्ति की आयु 60 साल पूरी होते ही उसकी वृद्धावस्था पेंशन शुरू हो जाएगी और परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुरूप सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं का लाभ परिवारों को मिलना शुरू हो जाएगा।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान, प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक एवं हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता भी साथ थे।


