Begin typing your search above and press return to search.
मालवाहक जहाज के साथ रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेस एेक्स’ ने मालवाहक जहाज के साथ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है।
वाशिंगटन। अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेस एेक्स’ ने मालवाहक जहाज के साथ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है। कंपनी ने तकनीकी खामियों के कारण इस रॉकेट के प्रक्षेपण काे शनिवार को टाल दिया था। कंपनी की रणनीति है कि यह रॉकेट पृथ्वी पर पुन: लौटे और इसे फिर से प्रक्षेपित किया जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उसने रॉकेट थोड़ी देर के लिए बादलों में प्रवेश करते देखा। इस रॉकेट को फ्लोरिडा स्थित केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया। रॉकेट प्रक्षेपित होने के नौ मिनट बाद ही आपूर्ति जहाज अपनी कक्षा में स्थापित हो गया। इसके बाद स्पेस एेक्स के नियंत्रण कक्ष में एक-दूसरे को बधाई दी गयी। कंपनी को इसके अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन बुधवार तक पहुंचने का अनुमान है।
Next Story


