फिल्मों का सफल होना जेंडर पर नहीं बल्कि मनोरंजन पर निर्भर होता है: एकता कपूर
फिल्म 'वीरे दी वेडिग' की सहनिर्माता एकता कपूर का कहना है कि फिल्मों का सफल होना जेंडर पर नहीं बल्कि मनोरंजन पर निर्भर होता है

मुंबई। फिल्म 'वीरे दी वेडिग' की सहनिर्माता एकता कपूर का कहना है कि फिल्मों का सफल होना जेंडर पर नहीं बल्कि मनोरंजन पर निर्भर होता है।
एकता कपूर ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।
I wanted to tweet d nos myself even before d official release as it’s been a struggle convincing ppl that films r gender agnostic! Picture sirf teen cheezo ke vajah se chalti hai entertainment entertainment aur entertainment !!! Rheaaaa ruchikaaaa this one is urs
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 2, 2018
फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म जेंडर पर आधारित नहीं बल्कि मनोरंजन के आधार पर सफल होती हैं।
उन्होंने कहा, "पिक्चर सिर्फ तीन चीजों की वजह से चलती है एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट। रिया (कपूर) और रुचिका यह तुम्हारा है।"


