अनुशासन से ही जीवन में मिलती है सफलता : डॉ. जैनेन्द्र जैन
रामईश फार्मेसी संस्थान में पॉलिटेक्निक कोर्स डी. फार्मा पाठ्यक्रम के नवप्रवेशित छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। रामईश फार्मेसी संस्थान में पॉलिटेक्निक कोर्स डी. फार्मा पाठ्यक्रम के नवप्रवेशित छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामईश संस्थान के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. आर.सी. शर्मा एवं नवप्रवेशित छात्रों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। समारोह में नवप्रवेशित एवं सीनियर छात्रों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ. प्रतिभा शर्मा ने नवप्रवेशित छात्रों के मनमोहक प्रस्तुतियों की सरहना करते हुए कहा कि संस्थान आपकी हर प्रतिभा के लिए मंच उपलब्ध कराएगा। छात्रों को संस्थान में उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अपने हुनर को निखारना है।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. जैनेन्द्र जैन ने छात्रों को जीवन में अनुशासन की अहमियत समझाते हुए कहा कि अनुशासन से ही कोई भी व्यक्ति एक सफल जीवन की कामना कर सकता है।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप बंसल, डॉ. पल्लवी राय, डॉ. संगीता गुप्ता, आशीष कुमार, शिखा सिंह आदि मौजूद रहे।


