सस्ते मकान के गृह ऋण के ब्याज पर सब्सिडी योजना मार्च 2019 तक बढ़ी
गृह ऋण के ब्याज पर दो लाख 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी देने की योजना की अवधि आज 15 और महीने बढ़ाते हुए मार्च 2019 तक करने की घोषणा की
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने ‘वर्ष 2022 तक सबको आवास’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते आवास के गृह ऋण के ब्याज पर दो लाख 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी देने की योजना की अवधि आज 15 और महीने बढ़ाते हुए मार्च 2019 तक करने की घोषणा की।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी के अंतर्गत सस्ते मकानों के गृह ऋण के ब्याज पर वित्तीय सहायता देने की अवधि मार्च 2019 तक कर दी गयी है। सब्सिडी योजना की अवधि इस वर्ष दिसंबर में समाप्त हो रही थी। सरकार के इस फैसले से मध्यम आय वर्ग को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है।
मंत्रालय के अनुसार सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मुंबई में एक कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यम आय वर्ग को इस सब्सिडी योजना का लाभ देने के लिए इसकी अवधि बढ़ाने का फैसले किया है


