किसानों की समस्या समाधन के लिए ग्रहण की भाकियू की सदस्यता
भारतीय किसान यूनियन भानू की बैठक गांव कटेहरा में मनीष बीडीसी के निवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता श्यामवीर प्रधान ने व संचालन ब्रजेश भाटी ने किया

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानू की बैठक गांव कटेहरा में मनीष बीडीसी के निवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता श्यामवीर प्रधान ने व संचालन ब्रजेश भाटी ने किया।
बैठक में भाकियू भानू की नितियों से प्रभावित होकर काफी लोगों ने सदस्यता ली, जिनमें मुख्य रूप से मनीष बीडीसी को जिला उपाध्यक्ष महीपाल को तहसील सचिव दादरी संतराम सहसचिव, रूपसिंह को तहसील संगठन मंत्री सत्यप्रकाश को ग्राम अध्यक्ष महेश देवीराम रविन्द्र को सक्रिय सदस्य बनाया गया करीब सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जब तक समाधान नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा और गांव-गांव जाकर लोगों को संगठन में जोडा जाएगा।
मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेगा इस संबंध मे प्रदेश महासचिव ठाकुर ओमवीर सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानू का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है हमारे पास मजबूत कार्यकर्ता हैं जो हमेशा किसान की आवाज को बुलंद करने के लिए तैयार रहते हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना प्रदेश संयोजक राजेंद्र नागर, मण्डल महासचिव आलोक नागर, राष्ट्रीय सगठन मंत्री बलराज भाटी, बीसी प्रधान बलवीर प्रधान, जतन सिह भाटी, आलोक नागर, गीता भाटी, मा. लज्जाराम, धीरज सिंह, सेवाराम, हरेन्द्र नागर, मनोज नागर, विकास गुर्जर हेपपी पडित प्रेम सिह अरूण शर्मा, लौकेश भाटी, जयवीर नागर, मा. महकार नागर, अतर सिंह, नेताजी सुभाष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


