Begin typing your search above and press return to search.
उप्र में उमस भरी गर्मी का कहर जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का कहर जारी है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल एक-दो दिन तक बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उप्र में कुछ बूंदा-बांदी के आसार हैं। लेकिन अभी पूर्णतया बारिश पूरे प्रदेश में कहीं नहीं होगी। बुंदेलखंड क्षेत्र में मौसम काफी गर्म रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
बुधवार को अधिकतम तापमान झांसी का 47.0 डिग्री, बांदा का 47.2 डिग्री, आगरा का 45.5 डिग्री, इलाहाबाद का 44.7 डिग्री और उरई का 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान न्यूतम 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Next Story


