डी०पी०एस० बुलंदशहर में सुभाष चन्द्र बोस जयंती तथा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
बुलंदशहर आज विद्यालय के कामायनी सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० एच० एस० वशिष्ठ के नेतृत्व में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती का आयोजन हुआ

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज विद्यालय के कामायनी सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० एच० एस० वशिष्ठ के नेतृत्व में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक, जिला बुलन्दशहर श्रीमान राजेश कुमार जी थे।
माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या सुश्री भावना गुप्ता एवं श्रीमती स्वाति रावत ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कक्षा चार व पाँच के विद्यार्थियों ने आए हुए समस्त गणमान्य अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया। गीत के बोल थे- 'ये उमंगों भरा आज मौसम ये गीत सुहाना हो गया।'

विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा अलीना ने नेताजी के जीवन पर अंग्रेजी भाषा में भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने नेताजी के त्याग एवं वीरता का बखान किया। कक्षा आठवीं के छात्र सिद्धार्थ ने वीर रस पर आधारित एक देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। कक्षा ग्यारह की छात्रा गरिमा ने इस अवसर पर नेताजी के जीवन पर हिंदी में एक ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने न केवल नेताजी के प्रखर व्यक्तित्व की प्रशंसा की बल्कि उनकी देशभक्ति और अदम्य साहस का बखान भी किया। इस अवसर पर कक्षा चार व पाँच के बच्चों ने सामूहिक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। गीत के बोल थे- उठो देश के वीर सपूतों.........!"
इस अवसर पर कक्षा पाँच के नन्हें बच्चों ने कदम से कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसकी सराहना वहाँ उपस्थित सभी ने की। सभागार में परीक्षा पे चर्चा विषय पर आधारित एक पी०पी०टी० भी दिखाई गई जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन एव लक्ष्य को उकेरा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक, जिला बुलन्दशहर श्रीमान राजेश कुमार जी ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एक अद्भुत व्यक्तित्व थे। उनके साहस एवं त्याग को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।
विद्यालय के हेडमास्टर डॉ० गौरव शर्मा ने अपने उद्बोधन द्वारा कार्यक्रम से जुड़े सभी सुधीजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पी०टी०ए० अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा तथा श्री संदीप त्यागी, श्री नरेश शर्मा, श्री मोहित चतुर्वेदी, श्री नरेंद्र कुमार, श्री ऋषभ, श्री दीपक ऋषि और डॉ० वीरेन्द्र गर्ग भी उपस्थित थे।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
आज ही के दिन विद्यालय परिसर में परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्री दुष्यंत मिश्र ने बताया कि इसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में ही एक भव्य एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारह के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा पे चर्चा विषय पर एक समूह चर्चा आयोजित की गई। कक्षा नौ के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर आकर्षक, भव्य एवं रंगीन पोस्टर बनाए गए।


