Begin typing your search above and press return to search.
सबलगढ़ थाने के एसडीओपी ने की आत्महत्या
मुरैना के सबलगढ़ थाने के एसडीओपी हेमंत सिसौदिया ने अपनी ही पिस्टल से खुद को गोली मारी। यह घटना दोपहर12 बजे की है
मुरैना। मुरैना के सबलगढ़ थाने के एसडीओपी हेमंत सिसौदिया ने अपनी ही पिस्टल से खुद को गोली मारी। यह घटना दोपहर12 बजे की है। उनेहोंने सबलगढ़ रेस्ट हाउस के पास चम्बल काँलौनी में स्थ्ति अपने बगले पर ही आत्महत्या कर ली। वह 2 वर्षों से सबलगढ़ थाने में अनुविभागीय अधिकारी थे ।
इस हादसे की खब़र सुनते ही एसपी घटना स्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हुए फिलहाल सभी वरिष्ठ अधिकारी वहां पर मोजूद है लेकिन आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटीं हुई हैं।
Next Story


