Top
Begin typing your search above and press return to search.

उपनिरीक्षक चनापे को विदाई

उपनिरीक्षक एसआर चनापे सन् 2013 से 2017 तक गोबरा नवापारा थाना में सेवा देने वाले का सेवा निवृत्त हो जाने पर थाना परिसर में सोमवार शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया

उपनिरीक्षक चनापे को विदाई
X

नवापारा-राजिम। उपनिरीक्षक एसआर चनापे सन् 2013 से 2017 तक गोबरा नवापारा थाना में सेवा देने वाले का सेवा निवृत्त हो जाने पर थाना परिसर में सोमवार शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री चनापे को पुलिस के उच्चाधिकारी सहित स्टॉफ द्वारा गुलदस्ता एवं मिठाई भेंठकर उन्हें विदाई दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित सीएसपी बीएस राठौर ने कहा कि एसआई चनापे भले ही सेवा निवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनकी स्वच्छ कार्य शैली के चलते हमेशा उनकी पुलिस कार्य में कमी महसूस होगी। उन्होंने कहा कि श्री चनापे आगे भी अपनी समय जनहित एवं समाजहित में लगाएंगे। टीई एमएस ठाकुर ने कहा कि श्री चनापे ने अपने कार्यकाल में 34 साल में से 30 साल धूर नक्सली क्षेत्र में गुजारे है। वे एक निडर व कुशल पुलिस कर्मी रहे और वे जहां भी रहा अपने जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया।

आज उनके इस विदाई से मुझे अपने सहयोग के रूप में कार्य करने वाले अधिकारी की कमी महसूस होगी। इस अवसर पर एसआई चनापे ने कहा कि 34 साल पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद आज मैं रिटायड हो रहा हूं, तो मुझे काफी दुख हो रहा हैं कि मैं आप लोगों से दूर हो रहा हूं। श्री चनापे ने अपने कार्यकाल के क्रमवार घटनाक्रम पर प्रकाश डाला।

ज्ञात हो कि श्री चनापे 1983-84 में पुलिस विभाग में सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे तथा सन् 2006 में उनके उत्कृष्ट कार्यशैली पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हुए थे। विदाई समारोह में अभनपुर थाना प्रभारी जीसी पति, आरंग थाना प्रभारी बोधन साहू, मुजगहन थाना प्रभारी बीआर कोसले, सहा. उपनिरीक्षकगण रमेश शर्मा, एसके साहू, पीआर भगत, उपनिरीक्षक एलके सोरी, प्रधान आरक्षक अवध बिहारी, टीकाराम धु्रव, वासुदेव पाण्डेय, ईश्वर दुबे, बृजराज ठाकुर, घनश्याम कंवर सहित नगर के प्रतिष्ठित नागरिक पत्रकारगण एवं पुलिस स्टॉफ मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it