Top
Begin typing your search above and press return to search.

दुश्मन देश से आया 'सामान’... बंद कंटेनर पर मिली बड़ी खुफिया जानकारी

देश की सरहद में दुश्मनों ने बड़ी चाल चली है और इसकी खबर लगते ही देश की खुफिया एजेंसियों ने कंटनेर डिपो, पोर्ट व समूचे तंत्र पर निगरानी बिठा दी है।

दुश्मन देश से आया सामान’... बंद कंटेनर पर मिली बड़ी खुफिया जानकारी
X

दुश्मन देश से आया 'सामान’...

बंद कंटेनर पर मिली बड़ी खुफिया जानकारी, एजेंसियां खंगालने में जुटी

नई दिल्ली, 18 मार्च (देशबन्धु)। देश की सरहद में दुश्मनों ने बड़ी चाल चली है और इसकी खबर लगते ही देश की खुफिया एजेंसियों ने कंटनेर डिपो, पोर्ट व समूचे तंत्र पर निगरानी बिठा दी है।

दरअसल खबर मिली थी कि कंटेनर से कोई आपत्तिजनक सामान आया है, इसमें पड़ोसी देश सहित सात समुंदर पार से नकली नोटों की खेप, मादक पदार्थों का जखीरा और अन्य हानिकारक हथियार सहित कोई भी नुकसानदायक सामान हो सकते हैं। इसके बाद तुगलकाबाद स्थित कंटेनर डिपो को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और आज यहां दिन भर कामकाज बंद रहा, लेकिन अफवाहों का दौर चलता रहा।

पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर चुप हैं, लेकिन तुगलकाबाद में ये अटकलें तेज हैं कि अब शुक्रवार तक कामकाज बंद रहेगा और यहां रखे करीबन 40 कंटेनर्स को आर्मी, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), एनआईए की टीम खंगालने तैयारी कर रही हैं, वहीं पुलिस को भी इन जानकारियों से दूर रखा गया है।

डिपो के अंदर छानबीन स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर ही पुलिस अधिकारियों की आवाजाही सीमित कर दी गई है।

आईबी सूत्रों ने बताया कि आईबी अधिकारियों को शुक्रवार शाम डिपो में कुछ संदिग्ध वस्तुंए आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी करके डिपो को जब्त कर दिया गया। आईबी के साथ डीआरआई अधिकारियों ने करीब एक दर्जन कंटेनर की तलाशी लेने के बाद डिपो को सील किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आईबी अधिकारियों के सुझाव मानते हुए पूरे डिपो को न सिर्फ खाली करवा दिया गया, बल्कि डिपो में कार्यरत अधिकारियों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए करीब पचास पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी, तो वहीं जिले के बड़े अधिकारी भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद रहे।

औपचारिक रूप से आईबी, डीआरआई व पुलिस के अधिकारियों ने डिपो में मिली संदिग्ध वस्तु के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। डिपो के अधिकारी ने बताया कि भारत इनलैंड डिपो भारत के बड़े डिपो में शुमार है, जो करीबन 44 हेक्टेयर में बना हुआ है। इस डिपो में रेल के साथ सड़क मार्ग से सामान लाने-ले जाने की व्यवस्था है। जबकि जांच की भनक किसी को भी नहीं लग पा रही है अब रविवार को भी यहां पोर्ट खोलकर जांच की तैयारियां चल रही हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it