छात्रों ने समाज की प्रगति के लिए पथ प्रदर्शक का काम किया : जेलियांग
नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने कहा है कि पूरे आधुनिक दौर में छात्रों ने ही मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से शिक्षा, खेल एवं समाज की प्रगति और विकास के लिये पथ प्रदर्शक का काम किया है
कोहिमा। नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने कहा है कि पूरे आधुनिक दौर में छात्रों ने ही मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से शिक्षा, खेल एवं समाज की प्रगति और विकास के लिये पथ प्रदर्शक का काम किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री जेलियांग ने शनिवार को त्वेनसांग नगर में लोयेम मेमोरियल सीनियर सोकर ओपन चैम्पियनशिप के 25वें संस्करण मेें के दौरान यह बात कही।
इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय लोयेम चांग को त्वेंनसांग को सच्चा नेता और सबसे मुश्किल समय में भी सरकार की सेवा करने वाला बताया।
उन्होंने खेल और शारीरिक स्वस्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि नागा समुदाय को खेलों और शारीरिक स्वस्थ्य की वैश्विक लोकप्रियता को मानते हुए इन्हें अपने जीवन में महत्व देना चाहिये।
श्री जेलियांग ने नागा युवाओं के प्रेरणादायक प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वेसुतो मेदो, कुमारी केसेन ज्वेनसिनले, कु. मीनू सुक्रू और कु. पेलेम्नो नीखो ने कोलम्बो में आयोजित द्वितीय दक्षिण एशियाई सेपक-तक्राव कप 2017 मेेें देश का प्रतिनिधित्व किया और पुरुष तथा महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
उन्होंने विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के अन्य युवाओं का उदाहरण भी दिया।


