आज से कटोरा लेकर भीख मांगेंगे शिक्षामित्र
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में बतौर सहायक शिक्षक शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त करने के फैसले के बाद से आंदोलनरत शिक्षामित्र आज से कटोरा लेकर भीख मांगेंगे
गाजियाबाद (देशबन्धु)। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में बतौर सहायक शिक्षक शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त करने के फैसले के बाद से आंदोलनरत शिक्षामित्र आज से कटोरा लेकर भीख मांगेंगे। वहीं रविवार को पहले मुरादनगर विधायक का घेराव किया और फिर जिला मुख्यालय पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। जिले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अगले दिन से ही आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र वेलफेयर असोसिएशन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का रिजवान का कहना है कि अदालत के फैसले ने उन्हें खाली हाथ कर दिया है। इसीलिए अब धरना प्रदर्शन के बजाए शिक्षामित्र कटोरा लेकर भीख मांगेंगे। महामंत्री राहुल चौधरी ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से उनका और उनके परिवार का भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षामित्र अपनी आवाज ऊपर तक पहुंचाकर ही दम लेंगे, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। शिक्षामित्र सैकड़ों की संख्या में मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी के लोहियानगर स्थित निवास का घेराव किया। करीब डेढ़ घंटे तक शिक्षामित्र लगातार नारेबाजी करते रहे, जिसके बाद विधायक उनसे मिलने आए। विधायक ने 8 दिन का समय मांगते हुए कहा कि सरकार से इस मुद्देे पर बात की जाएगी।
इसके बाद विधायक ने सभी को पानी पीने के लिए अंदर बुलाया। गुस्साए शिक्षामित्रों ने कहा कि रोटी तो हमारी छीन ली, अब पानी पिला रहे हो। शिक्षामित्रों ने विधायक को सीएम योगी के नाम पत्र दिया। इसमें मांग की गई 172000 शिक्षामित्र बेरोजगार हो गए हैं, जल्द ही इस संबंध में उचित कदम उठाया जाए।


