जौनपुर में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्र हुये सम्मानित
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में उत्तरप्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को आज माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में उत्तरप्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को आज माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपने आवास पर उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहे जिससे जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीणमणि त्रिपाठी ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले के सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज मुंगराबाद शाहपुर के हरिओम पटेल ने 93 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, चंद्रा पैराडाइज इंटर कॉलेज खुटहन की शिवानी 92.83 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर के आजाद यादव ने 92.67 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शिवानी के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने आदर्श इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर के 92.17 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले शिवांश गिरी को सम्मानित किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में मां शारदा इंटर कॉलेज खानापट्टी, सिकरारा की जागृति मौर्या 90 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर ऋषभ विश्वकर्मा 86.6 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान, श्री गणेश राम इंटर कॉलेज डोभी के शिवम यादव द्वारा 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको आज जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।


