छात्र स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चले
राष्ट्रीय सेवा योजना वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान का सात दिवसीय शिविर ग्राम भूलाटोला में आयोजित है

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सेवा योजना वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान का सात दिवसीय शिविर ग्राम भूलाटोला में आयोजित है। कार्यक्रम प्रभारी जयति विस्वास के निर्देशन में 50 स्वयं सेवकों के द्वारा ग्रामीण स्वच्छता के तहत सार्वजनिक हैण्डपम्प, कुएँ के आसपास साफ-सफाई कर, सोखता गड्ढा का निर्माण कर ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताया।
बौद्धिक चर्चा में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी लाल जेके वैष्णव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, उद्देश्य एवं बैच की महत्ता को बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने एवं आत्मसात करने की बात कही। व्यक्तित्व विकास हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना को एक अच्छा माध्यम बताया।
इस अवसर पर प्रो. डॉ. श्रीमती मिंज, प्रो. सुश्री मधुरवाणी, दलनायक संजू जंघेल, उप दल नायिका कु. हेमलता वर्मा, टेकन निषाद, महेन्द्र वर्मा, कु. दीक्षा देवांगन, कु. देवन्तिन, धनेश कुमार, राजेश वर्मा, अकेश कुमार, सदानन्द, लिकेश, महेन्द्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जयति विस्वास एवं आभार प्रदर्शन प्रो. सुश्री मधुरवाणी ने किया।


